हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बरसाना में गहवर वन बचाओ आंदोलन के प्रणेता बंशीधर अग्रवाल अपने साथियों सहित विरक्त संत रमेश बाबा महाराज के श्रीचरणों में आशीर्वाद लेने पहुंचे। संत ने स्नेह भरी मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया और हालचाल जाना।
बंशीधर अग्रवाल ने कहा कि वे जीवनभर गहवर वन की रक्षा और गो सेवा को अपनी साधना मानकर लगे रहेंगे। रमेश बाबा ने कहा कि गहवर वन केवल वृक्ष और पत्तियों का समूह नहीं, यह ब्रज की पावन सांस है। इसे बचाना राधारानी की सेवा का सर्वोच्च स्वरूप है। संत ने बंशीधर को पटका ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद बंशीधर अग्रवाल ने प्रिया कुंड (पीली पोखर) स्थित कुटी पर संत विनोद बाबा से मुलाकात की। दोनों के बीच गहवर वन के चहुंमुखी विकास पर चर्चा हुई। संत विनोद बाबा ने कहा कि प्रकृति और पर्यावरण की रक्षा हमारी सनातन संस्कृति का आधार है। इस अवसर पर पंडित बाबा, राजीव अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, अक्षरा अग्रवाल और आकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
