हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मकान निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के एवज में एमवीडीए के जेई पर 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। इसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले का संज्ञान लेकर एमवीडीए उपाध्यक्ष ने जेई को कार्यालय से संबद्ध करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एमवीडीए द्वारा लक्ष्मीनगर जोन में जेई अनिरुद्ध यादव को तैनात किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने मकान निर्माण का नक्शा पास कराने के लिए 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। आवेदक ने उनसे रुपयों को लेकर हुई बातचीत का एक ऑडियो भी बना लिया। ये ऑडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वायरल ऑडियो की जानकारी होने पर एमवीडीए के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने जेई को जोन से हटाते हुए कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। उन्होंने ऑडियो और आरोपों की गहनता से जांच के लिए ओएसडी प्रसून द्विवेदी को जांच अधिकारी नामित किया है। वह जांच कर अपनी रिपोर्ट उपाध्यक्ष को सौंपेंगे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
