• Thu. Oct 30th, 2025

स्वामी हरिदास संगीत और नृत्य महोत्सव में कलाकार देंगे भावांजलि,

ByVijay Singhal

Sep 18, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। व्रन्दावन में भगवान बांके बिहारी जी के प्रकट कर्ता और शास्त्रीय संगीत के जनक कहे जाने वाले स्वामी हरिदास जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में दो दिन धार्मिक नगरी वृंदावन में शास्त्रीय संगीत की गूंज रहेगी। 22 और 23 सितंबर को आयोजित होने वाले इस महोत्सव में शास्त्रीय संगीत से जुड़े कलाकार,सूफी गायक और कवि अपनी प्रस्तुति के जरिए स्वामी हरिदास जी को भावांजलि प्रस्तुत करेंगे। जन जन के आराध्य ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के प्राकट्यकर्ता स्वामी हरिदास जी के प्रादुर्भव दिवस पर संगीत शिरोमणी स्वामी हरिदास समिति द्वारा दो दिवसीय स्वामी हरिदास संगीत और नृत्य महोत्सव का आयोजन 22 और 23 सितंबर को किया जा रहा है।जिसमें भारतीय संगीत जगत की ख्यातिलब्ध हस्तियां अपनी संगीत साधना से स्वामी जी को भावांजलि अर्पित करेंगे। महोत्सव का भव्य आयोजन आई ओ पी कालेज के हरितिमा युक्त वातावरण में किया जायेगा। हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव समिति के संयोजन समिति के सदस्य डाक्टर राकेश चंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि संगीत शिरोमणी स्वामी हरिदास जी भक्ति साधना के ऐसे विरक्त संत हुए हैं। जिन्होंने अपनी संगीत कला से शास्त्रीय संगीत को नए आयाम दिए हैं। संगीत जगत के नक्षत्र तानसेन और बैजू बावरा के गुरु स्वामी हरिदास जी को भावांजलि अर्पित करना हर संगीतकार अपना सौभाग्य समझता है। समिति के सदस्य अभय वशिष्ठ ने बताया कि विगत करीब दो दशक से अधिक समय से समिति द्वारा स्वामी जी के अवतरण दिवस राधाष्टमी पर्व पर विराट संगीत और नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार 22 और 23सितंबर को यह भव्य आयोजन आईओपी कालेज परिसर में किया जायेगा। जिसमें जहां संगीत और काव्य जगत की नामी गिरामी हस्तियां अपनी कला का भावपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। वहीं राजनीतिक,सामाजिक और धार्मिक जगत की ख्यातिलब्ध हस्तियां भी भावांजलि अर्पित करेंगी। समिति के सचिव गोपी गोस्वामी ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस नृत्य,वादन और गायन के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।जिनमें फिल्म स्टार प्राची शाह पंड्या अपने सह कलाकारों के साथ कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। इसी क्रम में पद्मश्री विजय घाटे साथी कलाकारों के साथ तबला वादन प्रस्तुत करेंगे। समापन शास्त्रीय गायिका सुनंदा शर्मा के गायन से होगा। दूसरे दिन नामचीन सूफी गायिका कविता सेठ का गायन और विराट कवि सम्मेलन होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष दर्शको की सुविधार्थ निशुल्क ई पास भी उपलब्ध कराया जाएगा।कार्यक्रम में प्रवेश पास से ही होगा। पास मथुरा, वृंदावन और आगरा में विभिन्न स्थानों पर से वितरित किए जा रहे हैं। पास पूरी तरह निशुल्क हैं।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.