हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। शहर के हाईवे इलाके के एक व्यक्ति पर आयकर विभाग और गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर आगरा के युवक से 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाना हाईवे में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा के सराय मलूकचंद्र सेवला सराय के रहने वाले सुधीर चाहर द्वारा थाना हाईवे में दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार मधुवन विहार कालोनी के रहने वाले लोकेंद्र सिंह तोमर से उनकी जान-पहचान थी। लोकेंद्र ने आयकर विभाग में उनकी व पत्नी की नौकरी गृह मंत्रालय में लगवाने के नाम पर करीब 12 लाख रुपये हड़प लिए। जब ठगी का अहसास हुआ तो वह आरोपी से रुपये लेने पहुंचे। वहां लोकेंद्र, उनकी पत्नी सुशीला तोमर, बेटा सौरभ तोमर और बेटी डोली तोमर ने गाली-गलौज की और रुपये देने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिस ने रिश्तेदारी का मामला बताकर पंचायत कर सुलह की बात कहते हुए टरका दिया। इसके बाद वह कोर्ट की शरण में गए। वहां से आदेश होने पर हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes