मथुरा। कोसीकलां में करीब एक सप्ताह पहले बैंक कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रेमी से मिलकर पत्नी पर ही भांग के पराठे खिलाकर व करंट लगाकर पति की हत्या का आरोप लगाया गया है। पत्नी के मोबाइल पर परिजनों को प्रेमी से व्हॉट्सऐप चैटिंग भी मिली है। इसके बाद मृतक के चाचा ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चौकी बठैनगेट के बैंक कॉलोनी निवासी मनोज की 19 जनवरी को घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में ही मौत हो गई थी। पत्नी आरती ने स्वजन को सूचना दी थी। घरवालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए गांव शेरगढ़ के गांव नगला बटरा में शव का अंतिम संस्कार करा दिया। इसके बाद घरवालों को शक हुआ तो उन्होंने 23 जनवरी को आरती के मोबाइल को चेक किया। व्हॉट्सऐप में पुष्पेंद्र नाम के युवक से चैटिंग मिली। इसमें पता चला कि आरती का पुष्पेंद्र के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। सख्ती से पूछने पर आरती ने बताया, उन्होंने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। पति मनोज को पहले भांग के पराठे खिलाए। इससे उनको नशा हो गया। फिर बेहोशी की हालत में करंट लगाया गया। इसके बाद गला दबा दिया गया। इससे मनोज की मौत हो गई। आरती का आरोप है कि पति द्वारा समय से खर्चा नहीं दिया जाता था। बार-बार मारपीट की जाती थी। यहां तक बच्चों से भी मारपीट की जाती थी। इसी से तंग आकर हत्या कर दी। कोसीकलां प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया, प्रार्थना-पत्र मिलने के बाद महिला के फोन की सीडीआर निकलवाई गई। इसमें उसका प्रतिदिन प्रेमी से बातचीत करना सामने आया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब सीडीआर की गहनता से जांच करके साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes