हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोतवाली के होली गेट के अंदर कोयला वाली गली में चार युवकों ने अधिवक्ता को पीटा और बाकलपुर वाली जमीन अपने नाम कराने के लिए बोलने लगे। साथ ही 20 करोड़ रुपये की चौथ मांगी। पीड़ित ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अधिवक्ता रविंद्र गुप्ता ने बताया कि वह 28 जनवरी को रात को अपने पैतृक निवास गली पीरपंच से लौट रहे थे। इस दौरान कोयला वाली गली में चार युवकों ने उनको रोक लिया और कहने लगे अपनी बाकलपुर वाली जमीन को सूर्यवीर व मीनाक्षी के नाम कर दें। जमीन न देने पर 20 करोड़ रुपये देने पड़ेंगे। मना करने पर इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद हमलावर मरा समझकर भाग गए। होश आने पर पीड़ित ने कोतवाली जाकर पुलिस को इस बारे में बताया। पुलिस ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार आने के बाद उन्होंने सूर्यवीर सिंह, मीनाक्षी व महिपाल समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी देवीपाल सिंह पुंडीर ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes