हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट के थाना सुरीर अंतर्गत एक गांव निवासी 12वीं की छात्रा अचानक गायब हो गयी। आरोप है कि स्कूल पढ़ने गयी युवती को पड़ोसी गांव का सम्प्रदाय विशेष का युवक बहला फुसला कर ले गया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही है। गुरुवार सुबह सुरीर क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा 12वीं की छात्रा घर से कालेज जाने की कह कर निकली थी। बताते हैं कि कालेज की छुट्टी होने के काफी देर बाद तक उसके वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी सभी जगह तलाश की गयी, लेकिन कहीं भी उसका पता न चल सका। इस बारे में स्कूल स्टाफ ने जानकारी करने पर परिजनों को बताया कि छात्रा गुरुवार को कालेज नहीं आयी। तभी किसी ने परिजनों को बताया कि छात्रा को पड़ोसी गांव के सम्प्रदाय विशेष के युवक के साथ देखा था। इस पर छात्रा के भाई ने पड़ोसी गांव के युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुरीर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कांत मिश्रा ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद करने वा आरोपी की तलाश की पुलिस टीम लगाई गई है। उनकी तलाश की जा रही है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes