हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। आगरा-दिल्ली हाईवे के अलवर पुल पर शनिवार को एक मारुति की सुपर कैरी लोडर गाड़ी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे दोनों ओर का ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह जल गई लेकिन कोई जनहानि नहीं गाड़ी में गत्ता लदा हुआ था। जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। जानकारी के अनुसार रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत टाउनशिप पर गोमेद ट्रेडिंग कंपनी का कवाड़े का गोदाम है। जिसके मालिक नासिर पुत्र रफीक निवासी प्रकाश नगर भूतेश्वर है। शनिवार को मारुति की सुपर कैरी लोडर गाड़ी यूपी 85 डीटी 3238 जो की सीएनजी है। गत्ता भरकर गोकुल रेस्टोरेंट के पास अंकित की फैक्ट्री पर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी अलवर पुल के ऊपर पहुंची तभी अचानक ड्राइवर ने गाड़ी से धुआं उठते देखा तो तुरंत उसने गाड़ी रोक दी और बाहर आ गया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। सूचना पर हाईवे पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गयी। जिससे आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। बताया गया कि गाड़ी में करीब 20 हजार का गत्ता था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सीएनजी के कारण ही आग लगी हो फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान अलवर पुल से लेकर काफी दूर तक दोनों साइड का ट्रैफिक जाम हो गया जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes