हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा जनपद में बारिश से भीगे गेहूं और समर्थन मूल्य के कम होने के चलते पहले दिन गेहूं के सरकारी क्रय केंद्रों की तरफ किसानों ने झांका तक नहीं। किसानों ने अपना गेहूं व्यापारियों की आढ़तों पर बिक्री के लिए उतार दिया। डिप्टी आरएमओ के अनुसार सोमवार से किसान सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर आने की उम्मीद है। सरकार ने इस दफा 2125 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य तय किया है। बाजार में गेहूं का रेट 2150 रुपये प्रति क्विंटल है। उधर बारिश से भीगे गेहूं को किसान अभी बेचने लिए लाने को तैयार न होने के कारण जनपद भर में बनाए गए 83 सरकारी क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा और गेहूं का एक भी दाना नहीं आया। मंडी में व्यापारियों की आढ़त पर गेहूं व सरसों को मजदूर सुखाते रहे। डिप्टी आरएमओ संतोष कुमार यादव ने बताया कि पहले दिन सरकारी क्रय केंद्रों पर काेई खरीद नहीं हो सकी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
