• Sat. Apr 19th, 2025

बरसाना, और नंदगांव में होली को लेकर डीएम, एसएसपी ने बैठक कर किया निरीक्षण

ByVijay Singhal

Feb 14, 2023
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लड्डू होली व लट्ठमार होली की समस्त तैयारियों के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को 24 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। 25 फरवरी को सभी कार्यों को चेक किया जाएगा। किसी भी अधिकारी की लापरवाही मिलने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 27 फरवरी को लड्डू होली ,28 फरवरी को लट्ठमार होली तथा 1 मार्च को नन्दगांव की लट्ठमार होली की तैयारियों को परखने के लिए जिलाधिकारी पुलकित खरे व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बरसाना स्थित लोक निर्माण विभाग के मीटिंग हाल में अधिकारियों के साथ मीटिंग ली
ब्रज में होली पर्व धूमधाम,मस्ती और आस्था के साथ मनाया जाता है। ब्रज की होली देखने के लिए देश से ही नहीं विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। होली पर्व पर श्रद्धालुओं को दिक्कत न हो इसके लिए डीएम,एसएसपी ने बरसाना में अधिकारियों के साथ बैठक की। मीटिंग में डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि 24 फरवरी तक सभी कार्यों को पूरा कर लें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के जे ई राहुल शर्मा से सड़कों , बैरियर तथा बेरिकेटिंगों की रिपोर्ट मांगी । जिस पर जे ई ने बताया कि 18 फरवरी से टेंडर उठाये जाएंगे। जे ई ने बताया कि 38 किलोमीटर गोवर्धन से कोसी तक मरम्मत का कार्य किया जाएगा। मेला व्यवस्था के लिए 39 पार्किंग स्थल व 7 बैरियर लगाए जाएंगे। वहीं चार वॉच टावर के साथ छह कुंडों के बैरियर लगाने का कार्य किया जाएगा। मीटिंग में लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर ने बताया कि सड़कों के किनारे खड़ी झाड़ियों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें 12 किमी का कार्य किया जा चुका है। मेला व्यवस्था के बारे में बरसाना नगर पंचायत ई ओ पूजा सिंह ने बताया कि सभी जगहों पर सफाई कार्य किया जा रहा है। 28 मोबाइल टॉयलेट , 28 पानी के टैंकर, 320 सफाई कर्मी कार्य करेंगे । विभिन्न जगहों पर 100 डस्टबीन लगेंगे। कनेक्टिव रोड़ों पर लाइट की व्यवस्था करायी जाएगी।रंगीली चौक पर श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, खोया पाया केंद्र की व्यवस्था, प्रिया कुण्ड व यशोदा कुण्ड की साफ सफाई आदि का कार्य किया जाएगा। सी ओ गोवर्धन राम मोहन शर्मा ने बताया कि पांच ड्रोन कैमरा, 143 सीसीटीवी कैमरा नन्दगांव व बरसाना में लगेंगे। जिसमें 105 कैमरे बरसाना में व 38 कैमरे नन्दगांव में लगेंगे। 60 इंस्पेक्टर, 600 सब इंस्पेक्टर , 200 हेड कॉन्स्टेबल ,1200 कॉन्स्टेबल, 40 महिला, 103 कॉन्स्टेबल पीएसी की 5 कम्पनी मांगी है। विद्युत विभाग के जे ई महेश कुमार ने बताया कि 15 फरवरी से 23 फरवरी तक कार्य किये जायेंगे। फायर ब्रिगेड की टीम जयपुर मंदिर के अलावा बस स्टैंड और रंगीली महल पर तैनात रहेगी। परिवहन विभाग के आर एम मदन मोहन शर्मा ने बताया कि चार बस हुरियारों के लिए व 146 बसें यात्रियों के लिए लगाई गई है। जाम की स्थित से निपटने के लिए दो क्रेन रहेंगी। स्वास्थ्य विभाग मेला में 11 कैंप लगाएगा। खाद्य विभाग लगातार सैंपलिंग करेंगे। सिंचाई विभाग गोवर्धन ड्रेन की सफाई कराएगा। लोगों की मांग पर सड़कों पर बिल्डिंग मेटीरियल्स की दुकानों के द्वारा गिट्टी मोरंग डालकर किये जा रहे अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए गए । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि इस बार लठामार होली पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। किसी भी विभाग के अधिकारी द्वारा कार्यों में शिथिलता बरतने पर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि होली मेला की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगी। मनचलों से निपटने के लिए सादा वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से समूचे मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन कैमरों से नजर रखी जायेगी। इस दौरान मीटिंग में जॉइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी छाता स्वेता, उप जिलाधिकारी गोवर्धन कमलेश गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी डी के शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.