हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा की थाना गोविंद नगर और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 4 मोबाइल फोन लूटने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर बदमाश राह चलते लोगों को अपना शिकार बनाते और मोबाइल लूट कर फरार हो जाते। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों के पास से 14 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के बरामद किए हैं।पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में बढ़ती मोबाइल फोन की लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना गोविंद नगर, कोतवाली व सर्विलांस सैल की संयुक्त टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम बनाई। टीम ने लूटे गए मोबाइलों की आईएमईआई नंबर को सर्विलांस पर लगाया। जिसके बाद पुलिस को एक क्लू मिला। जिसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया।
थाना गोविंद नगर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 4 मोबाइल चोर इकलाख उर्फ बुखार पुत्र इकबाल निवासी गली चोबदारान मंडी रामदास, कृष्णा पुत्र मनोज निवासी गली राजकुमार मण्डी रामदास , सुरेन्द्र कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम सिहावली थाना छर्रा अलीगढ व सपन कुमार पुत्र राम रतन निवासी ग्राम सिहावली थाना छर्रा अलीगढ़ को गली टेक नारनौल की तरफ से आते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों शातिरों के कब्जे से चोरी किये गये 14 मोबाइल बरामद किए । बरामद मोबाइल मे 1 मोबाइल-VIVO रंग डार्क ब्लू, 1 मोबाइल MI रंग ब्लैक,1 मोबाइल SAMSUNG- A13 – रंग आसमानी ,1 मोबाइल XIAOMI रंग नीला थाना गोविंद नगर और कोतवाली इलाके से लूटे गए थे। इनके अलावा 10 अन्य मोबाइल फोन भी बरामद हुए। जिनके बारे में पुलिस अन्य थानों से जानकारी कर रही है। शातिर मोबाइल फोन लुटेरों को गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, उप निरीक्षक चमन कुमार शर्मा चौकी प्रभारी डीग गेट, उप निरीक्षक धर्मेद्र कुमार चौकी प्रभारी वृंदावन गेट थाना गोविंद नगर, उप निरीक्षक अनुज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी बंगाली घाट थाना कोतवाली, उप निरीक्षक विनोद कुमार,हैड कॉन्स्टेबल गोपाल सर्विलांस सेल, अखलेश कुमार, कॉन्स्टेबल पीताम्बर राजकुमार, सनुज तोमर थाना गोविंद नगर मथुरा शामिल रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
