हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिघल
मथुरा में कम कीमत पर नए स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के बहाने ओएलएक्स पर ठगी करने का मामला सामने आया है। एसे ही एक मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने वृंदावन से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उस पर ओएलएक्स पर ठगी करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के एक छात्र ने साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया कि उसने 14,000 रुपये में वन प्लस स्मार्टफोन की बिक्री के संबंध में ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा। स्मार्टफोन खरीदने के लिए उसने 12,250 रुपये अग्रिम भुगतान के रूप में भेजे और बाकी डिलीवरी के समय देना था। लेकिन, आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। जांच में पता चला कि आरोपी मथुरा से ठगी कर रहा था। इसकी पहचान वृंदावन निवासी ब्रजमोहन के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है। वृंदावन कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दिल्ली के प्रशांत बिहार रोहिणी थाने के एसआई ताहिर हसन ने कोतवाली में आमद कराई। इसके बाद उन्हें जानकारी नहीं है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
