हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में बारिश से किसानों की धान और बाजरा की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को मांट तहसील में धरना-प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। किसानों ने तहसील प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि यदि जल्द ही उन्हें मुआवजा एवं पानी निकासी का कोई समाधान नहीं किया जाता है तो यमुना एक्सप्रेसवे पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। तहसील मांट में 40 से अधिक गांवों के किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर पहुंचे और मांट तहसील में धरना-प्रदर्शन किया। समस्याओं को सुनने के लिए तहसीलदार मांट मनीष भदौरिया पहुंचे तो उन्हें फर्श पर बैठा लिया। एक घंटे तक लंबी वार्ता चलती रही, जिसमें किसान नेता गजेंद्र सिंह गावर ने कहा कि पिछले कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। किसानों की धान और बाजरा की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है, प्रशासन उन्हें सर्वे करा कर जल्द से मुआवजा दें। भाकियू के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि जैसवां और लोहागढ़ ड्रेन की सिंचाई विभाग ने शिकायत के बाद भी कोई सफाई नहीं कराई है। इस वजह से हजारों बीघा फसल इस समय जलमग्न है। रालोद नेता अशोक चौधरी ने कहा कि यदि जल्द ही प्रशासन कोई समाधान नहीं करता है और किसानों को मुआवजा नहीं दिया जाता है तो वह यमुना एक्सप्रेस वे पर चढ़ने को मजबूर होंगे। इस मौके पर दलबीर सिंह, प्रहलाद सिंह, किशन सिंह, हरिपाल सिंह, राधेश्याम शर्मा, वंशी लाल, डीपी चौधरी, सुरेश सिंह,सोनवीर आदि मौजूद थे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
