हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) के व्यापार में आने वाली समस्याओं के समधान के लिए उद्यमियों ने एकल खिड़की प्रणाली लागू करने की बात कही है। कहा कि यह प्रणाली लागू होने के बाद व्यापारियों को एक ही छत के नीचे सारे समाधान मिल सकेंगे। डैंपियर नगर स्थित आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों ने ये बातें कही हैं। नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश बजाज ने कहा कि यह प्रणाली लागू होने के बाद व्यापारियों को कारोबार से जुड़े विभिन्न सरकारी विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वर्तमान में, किसी भी उद्योग को स्थापित करने या चलाने के लिए कई तरह की अनुमतियां लेनी होती हैं, जिनमें पर्यावरण, अग्नि सुरक्षा, भूमि उपयोग और विभिन्न सरकारी पंजीकरण शामिल हैं। इस प्रक्रिया के बाद उद्यमियों को एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक सुविधाएं मिल सकेंगी। वहीं कारोबारी राजेश गोयल ने कहा कि ओडीपी वाले कारोबार के लिए भी यह प्रणाली लागू होनी चाहिए। इसके अलावा तारा चंद्र अग्रवाल ने सराफा कारोबार से जुड़े ज्वैलरी पार्क को विकसित करने की बात कही। सांसद हेमा मालिनी ने संसद में कई बार यह यह मुद्दा उठाया, लेकिन बाद में यह ठंडे बस्ते में चला गया। वहीं अखिलेश मिश्रा ने कहा कि छोटे उद्यमियों के लिए नए उद्योग स्थापित करने में कई समस्याएं आती हैं। एक-एक कार्य कराने के लिए व्यापारियों को कई बार विभागों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसमें बैंकिंग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत अन्य विभागों से संबंधित हैं। इन्हें दूर करने के लिए शासन-प्रशासन को जागरूकता अभियान चलाना चाहिए और जगह-जगह शिविर लगाए जाएं। ताकि व्यापारियों की समस्या का समाधान हो सका। कार्यक्रम के दौरान राजेश मुद्गल, नरेश शर्मा बब्बू, आशीष अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, संजय यादव, प्रहलाद यादव, गौरव यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
