हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। ई-वाहनों के पंजीकरण नहीं हो पा रहे हैं। ई-वाहनों पर दो वर्ष के लिए रोड टैक्स माफी की खबर लग चुकी हैं लेकिन विभागीय अधिकारी शासनादेश नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। ई-वाहनों पर रोड टैक्स की अवधि दो वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है। इसे लेकर ई-वाहन खरीदने वालों में खुशी का माहौल था। दीपावली पर ई-वाहनों की जमकर बिक्री हुई। ई-वाहन खरीदने वालों की खुशी तब काफूर हो गई, जब वह इनका पंजीकरण कराने सहायक संभागीय कार्यालय पहुंचे। कार्यालय कर्मचारियों ने ई-वाहन स्वामियों से रोड टैक्स के 22 से 23 हजार रुपये की मांग की। इस पर ई-वाहन स्वामियों ने सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार पत्रों में ई-वहानों पर रोड टैक्स की छूट दो वर्ष बढ़ाए जाने का हवाला दिया। कार्यालय कर्मचारियों ने कहा ऐसा कोई आदेश उनके पास नहीं आया है। एआरटीओ प्रशासन नीतू सिंह ने बताया कि ई-वाहनों पर रोड टैक्स माफी दो वर्ष तक बढ़ाए जाने का शासनादेश कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है। सोशल मीडिया या समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर ई-वाहन स्वामियों को रोड टैक्स में छूट नहीं दी जा सकती है। शासनादेश प्राप्त होने के बाद ई-वाहन स्वामियों को नियमानुसार छूट की सुविधा प्रदान की जाएगी। बिना पंजीकरण के दौड़ रहे ई-रिक्शा और ई-ऑटो ई-वाहन एजेंसी संचालकों का कहना है कि दीपावली पर हजारों की संख्या में ई-रिक्शा, ई-ऑटो की बिक्री हुई थी। टैक्स की भ्रांति को लेकर इन वाहनों का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। ई-वाहन का पंजीकरण कराने के लिए कार्यालय में आवेदन किया जाता है, तो 22 से 23 हजार रुपये का रोड टैक्स मांगा जाता है। इस कराण हजरों वाहन बिना पंजीकरण के सड़क पर दौड़ रहे हैं। सैकड़ों ई-वाहनों का पंजीकरण अटका दो वर्ष तक ई-वाहनों पर रोड टैक्स माफी बढ़ाए जाने की खबरों के बाद सैंकड़ों ई-वाहनों का पंजीकरण अटक गया है। 20 सितंबर 2025 से 28 अक्तूबर तक सहायक संभागीय कार्यालय में मालवाहक ई-रिक्शा 33, सवारी वाले ई-रिक्शा 455, ई- थ्री व्हीलर सवारी वाले 371, ई-थ्री व्हीलर माल वाले 10 पंजीकरण के लिए पहुंचे। दीपावली पर वाहनों की जमकर हुई बिक्री दीपावली ऑटो मोबाइल सेक्टर की झोली खुशियों से भर गई। नवदुर्गों की शुरूआत होते ही लोग नये वाहन खरीदने लगते है। इस बार 20 सितंबर 2025 से 28 नवंबर तक चारे पहिया, तीन पहिया और दो पहिया वाहनों की जमकर विक्री हुई। इस दौरान 14935 वाहनों के प्रपत्र पंजीकरण के लिए सहायक संभागीय कार्यालय में जमा किए गए। इनमें कार, स्कूटर, मोटर साइकिल, ई-रिक्शा, ई-ऑटो, ट्रक, कार, एम्बुलेंस, बस, हर्वेस्टर, ट्रैक्टर, शैक्षिक वाहन आदि शामिल हैं।
7455095736
