हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। हाईवे के नरहौली चौराहे के पास एनएचएआई द्वारा कैमरा पोल लगाने को खोदे 30 फीट गहरे गड्ढे में बुधवार को एक मंदबुद्धि व्यक्ति गिर गया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। लापरवाही इस कदर है कि इस घटना के बाद गड्ढे की बैरिकेडिंग कराई गई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली) विकसित किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यों के साथ ही यहां हाई क्वालिटी के कैमरे लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था यहां पोल पर यू-टाइप एंगल लगाकर हाईवे के ठीक बीचो-बीच में कैमरे लगा रही है। इसके लिए संस्था ने नरहौली चौराहे के निकट करीब 30 फीट गहरा व ढाई फीट व्यास का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया था। इसके आस पास रोकथाम के कोई ठोस इंतजाम किए बिना ही यह काम रोक दिया गया और गड्ढा ऐसे ही खुला रहा। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे इस गहरे गड्ढे में करीब 35 वर्षीय व्यक्ति अचानक गिर गया। मानसिक विक्षिप्त एवं बीमार से दिखने वाले इस व्यक्ति के गिरने की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने तत्काल पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना देकर बुला लिया। एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने फायरमैन किशन सिंह के नेतृत्व में उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। दमकल कर्मी राम मोहन को सीढ़ी लगाकर गड्ढे में उतारा गया। उसे 30 फीट की गहराई पर वह व्यक्ति सही सलामत बैठा हुआ मिला। उसे गड्ढे से रस्सी एवं सीढ़ी की मदद से उदयवीर सिंह ने बाहर निकलवाया। करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद उस व्यक्ति को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
