हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय ने लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने हेतु ओम लॉजिस्टिक्स सप्लाई चेन के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के माध्यम से दोनों संस्थान मिलकर ऐसे कुशल पेशेवर तैयार करेंगे, जो इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में नवाचार, दक्षता और नेतृत्व की नई मिसालें स्थापित कर सकें। विश्वविद्यालय के कुलसचिव अशोक कुमार सिंह और ओम लॉजिस्टिक्स के वरिष्ठ अधिकारी हिमांशु अग्रवाल द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अंतर्गत 300 घंटे का एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा, जो विद्यार्थियों को सशक्त सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ गहन व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। विभागाध्यक्ष प्रो. उत्कल खंडेलवाल और सह-विभागाध्यक्ष प्रो. कृष्णवीर सिंह ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय पिछले कई वर्षों से लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में दो वर्षीय विशिष्ट एमबीए कार्यक्रम संचालित कर रहा है। डीन-इंटरनेशनल रिलेशंस एंड ऐकडेमिक कोलबोरेशंस प्रो. दिलीप शर्मा ने कहा कि जीएलए विश्वविद्यालय निरंतर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपने पाठ्यक्रमों को उन्नत कर रहा है। इस अवसर पर ओम लॉजिस्टिक्स के शिवम वर्धन, जीएलए के प्रो. विवेक अग्रवाल, डॉ. सचिन अग्रवाल, डॉ. हिमांशु प्रजापति भी उपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
