हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बलदेव में शीलचंद कैलाशी देवी सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतीक सिंह भरंगर, परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय के प्रबंधक शिवेंद्र गौतम, प्रबंधक सुदीप बंसल, प्रधानाचार्य रवि शंकर गौर ने किया। पूर्व छात्र परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुशेंद्र मित्तल को सर्वप्रथम पद व कर्तव्य की शपथ दिलाई। वहीं मोहित गोयल महामंत्री, गोपाल बंसल, मनीष शर्मा उपाध्यक्ष, केशव गोयल कोषाध्यक्ष, अनुज गोयल सहमंत्री, अनुज उपमन्यु मीडिया प्रभारी, सौरभ सारस्वत संगठन मंत्री, पंकज व्यास सह संगठन मंत्री, मयंक गोयल ऑडिटर, वरुण कुमार कार्यक्रम प्रमुख ने भी शपथ ग्रहण की। अतिथियों का स्वागत अवधेश दुबे ने किया। इस दौरान अध्यक्ष हेमंत सिंह, देवेंद्र गौतम, अमित भारद्वाज, विकास अग्रवाल, अवधेश दुबे, पवन गोयल, डाॅ. केके अग्रवाल, कमल सिंह यादव, मुकेश शर्मा, राजकुमार पाराशर आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सुरेश भारद्वाज व संचालन पुष्पेंद्र शर्मा ने किया।
7455095736
