हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में धनगर समाज के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। समाज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेशों के बावजूद तहसील प्रशासन जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तहसीलदार और लेखपाल मुख्यमंत्री, सांसद, मंत्री और विधायकों के पत्रों को भी नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे समाज में गहरा रोष है। नेताओं ने बताया कि पहले भी इस मुद्दे पर लंबे धरने के बाद जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र जारी करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। समाज के लोगों का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन करने पर भी फाइलें तहसील स्तर से बार-बार खारिज की जा रही हैं। इससे युवाओं को सरकारी योजनाओं और नौकरियों में नुकसान हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान समाज के सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द कार्रवाई की मांग की। समिति अध्यक्ष सतीश धनगर ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए, तो समाज फिर से बड़ा आंदोलन शुरू करेगा। इस दौरान मुकेश धनखड़ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
