हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने वार्ड-69 के रतन छतरी में साफ-सफाई की व्यवस्था परखी और सार्वजनिक शौचालय की स्थिति का भी अवलोकन किया। बदहाल सफाई देखकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई और तीन सफाईकर्मी नदारद मिलने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। नगर आयुक्त ने संबंधित सफाई निरीक्षक एवं क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएं। क्षेत्र में भ्रमण कर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें, जिससे क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था और बेहतर हो सके। इसके अलावा उन्होंने वार्ड-34 के राधा निवास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल जाना। दीवारों और हैंडपंप की मरम्मत कराने के साथ-साथ लाइटिंग और सफाई बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जोनल स्वास्थ्य अधिकारी महेश चंद्र, सफाई निरीक्षक सुभाष चंद्र समेत क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
