• Mon. Oct 27th, 2025

धुएं ने किया जीना दुश्वार, टाउनशिप के डंपिंग यार्ड का हाल, एक हफ्ते से जल रहा कचरा

ByVijay Singhal

Oct 27, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा डायट के समीप स्थित काशीराम आवासीय कॉलोनी के सामने खाली मैदान में बनाए गए अवैध डंपिंग ग्राउंड में जमा कूड़े कचड़े के ढेर में गत एक सप्ताह पूर्व लगाई गई आग से धुंआ उठने और बदबू के कारण लगभग एक दर्जन कॉलोनीवासियों का जीना दूभर हो गया है। धुंआ के कारण आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ से बच्चे, बूढ़े और सांस के मरीज बहुत परेशान हैं। नगर निगम की लापरवाही और प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विगत आठ माह से नगर निगम कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां टाउनशिप के आस पास की कालोनियों के घरों से कूड़ा उठाकर काशीराम आवासीय कॉलोनी के सामने खाली पड़े मैदान पर कूड़ा डालकर चले जाते हैं। अवैध रूप से बनाए गए डंपिंग ग्राउंड के कूड़े से आ रही दुर्गंध से काशीराम आवासीय कॉलोनी में रह रहे परिवारों का जीना दूभर हो गया है। इस क्षेत्र में कोयला अलीपुर रोड स्थित लगभग एक दर्जन से अधिक कालोनीवासियों और आते जाते राहगीरों का भी दुर्गंध के कारण निकलना दूभर हो रहा है। इसी अवैध डंपिंग ग्राउंड से लगभग सौ मीटर की दूरी पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र डायट में अध्ययनरत छात्र, कक्षा एक से आठ तक का कंपोजिट विद्यालय प्राथमिक डायट सहित कई अन्य प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को धुआं से हवा में घुल चुकी जहरीली गैस से सांस लेने और आंखों में जलन के कारण पढ़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.