हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। चार दिन पूर्व युवक को गोली मारकर घायल करने के दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे है। पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए है। इनके पास से दो तमंचे, कारतूस और कार बरामद हुई है। जैंत थाना प्रभारी उमेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि 17 जुलाई की रात मुनियारा सर्विस रोड के पास प्रदीप नामक युवक को गोली मार दी गई थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की पहचान साहिल राव निवासी ग्राम तिगरा थाना धीरपुरा जिला दतिया और विपिन उर्फ पिल्ले निवासी मुहल्ला मीजासैन थाना इंदरगढ़ जिला दतिया के रूप में हुई। सोमवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने धौरेरा गांव के जंगल की ओर घेराबंदी की। जयंती अग्रवाल के फार्म के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि प्रदीप ने करीब डेढ़ वर्ष पहले साहिल की बहन को भगा लिया था और कई बार कहने पर भी वापस नहीं भेजा। इससे परिवार की बदनामी हो रही थी। इसी कारण उन्होंने 17 जुलाई को मथुरा आकर प्रदीप को गोली मारी थी और उसे सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए थे। जब उन्हें पता चला कि प्रदीप जिंदा है, तो वे उसे दोबारा मारने के इरादे से मथुरा लौटे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ में दबोच लिया।
