हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। थाना छाता पुलिस ने बरसाना फ्लाई ओवर पास बंबा के समीप से गुरुवार को एटीएम बदलकर रुपये निकालने के आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से तमंचा, कारतूस बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि गुरुवार सुबह उप निरीक्षक चन्द्रवीर सिंह, हुकम सिंह पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश और शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में भ्रमण पर थे। तभी पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर चेकिंग के दौरान बरसाना फ्लाई ओवर पार करके बम्बे के पास से एटीएम बदल कर रुपये निकालने के आरोप में वांछित चल रहे देशराज निवासी नगरिया तीन बिसा, कोसीकला को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्यागी ने बताया कि चार नवंबर को कस्बा छाता स्थित कैनरा बैंक के एटीएम से सीधे साधे लोगों का एटीएम बदलकर शातिरों ने 40 हजार रुपये निकाले थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों को चिन्हित कर तलाश की। इससे पूर्व पुलिस टीम ने अनिल निवासी फालैन को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes