हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा के गोवर्धन में संत प्रेमानंद महाराज मंगलवार को सत्यनारायण की बगीची पहुंचे। यहां गिरिराज प्रभु की परिक्रमा आरंभ की। जतीपुरा-गोवर्धन मार्ग स्थित सत्यनारायण की बगीची से परिक्रमा आरंभ कर राधाकुंड मार्ग स्थित लुटेरिया हनुमान मंदिर पर समाप्त कर वृंदावन निकल गए। इस दौरान परिक्रमा मार्ग राधे-राधे और संत प्रेमानंद बाबा की जय की गूंज से गुंजायमान हो उठा। परिक्रमा के दौरान संत प्रेमानंद के पीछे-पीछे सैकड़ों की संख्या में चल रहे भक्त भी परिक्रमा लगा रहे थे। बाहर से गिरिराज प्रभु की परिक्रमा कर रहे भक्त भी प्रेमानंद महाराज को परिक्रमा लगाते देख आश्चर्य चकित हो गए। वहीं लेटकर दंडवत प्रणाम करने लगे। श्रद्धालु उनको देख भाव-विभोर नजर आए। इस दौरान कई परिक्रमार्थी भक्तों के नेत्र सजल हो गए। उन्होंने करीब पांच किलोमीटर पैदल चलकर परिक्रमा लगाई। संत प्रेमानंद ने परिक्रमा समाप्त करते हुए कहा कि लोगों की भीड़ की अधिकता ज्यादा हो गई है। इसलिए अगले दिन आगे से परिक्रमा आरंभ करेंगे। परिक्रमा मार्ग में उनके साथ काफी पुलिस बल मौजूद रहा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes