हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में वसंत पंचमी पर ठाकुरजी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। भीड़ के दबाव के बीच प्रयागराज से परिजनों के साथ दर्शन करने आई युवती बेहोश हो गईं। स्वास्थ्य टीम के उपचार के बाद उन्हें होश आया। आराध्य के दर्शन को परिवार के साथ आईं प्रयागराज निवासी वैशाली सिंह (21) पुत्री राजू सिंह की बांकेबिहारी मंदिर के गेट पांच के समीप अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गईं। परिजनों ने युवती को संभाला और भीड़ के बीच से निकालकर स्वास्थ्य टीम के पास ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने उपचार किया। इससे युवती को कुछ ही समय में होश हो गया। डॉक्टर ने बताया कि ब्लड प्रेशर सामान्य से कम होने पर युवती बेहोश हो गई थीं। प्राथमिक उपचार दिए जाने पर उन्हें होश हो गया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes