हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सचिव पर लगे वित्तीय आरोपों के मामले में सोमवार को आयोजित आम सभा में वर्तमान अध्यक्ष व सचिव ने उन्हें 130 पेज की संपूर्ण जांच रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से अपना पक्ष रखने व जांच रिपोर्ट दिलाने की मांग की थी। इसी के आधार पर आम सभा में दोनों लोगों को एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का समय दिया है। साथ ही पूर्व में हुई जांच का अवलोकन के लिए नई समिति का भी गठन हुआ है। बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष मदन गोपाल सिंह और पूर्व सचिव गोपाल गौतम आई के खिलाफ अधिवक्ताओं की मांग पर जांच कराई गई थी। सोमवार को आम सभा की बैठक में दोनों लोगों को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आदेश पर संपूर्ण जांच रिपोर्ट सौंप दी है। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं की एक सात सदस्यीय जांच समिति का भी गठन किया गया है। इसमें दो अधिवक्ता सह संयोजक की भूमिका में रहेंगे। यह समिति पूर्व में हुई जांच का अवलोकन करेगी। इसके बाद यह समिति भी एक सप्ताह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव को अपनी जांच सौंपेगी। इसके बाद ही दोनों लोगों पर लगे आरोपों पर निर्णय लिया जाएगा।
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के दबाव में संपूर्ण जांच रिपोर्ट सौंपी गई है। बार-बार आम सभा बुलाना एक साजिश का हिस्सा है। साथ ही गठित नई समिति में तीन अधिवक्ता हमारे कट्टर विरोधी हैं। षड्यंत्र के तहत वरिष्ठतम अधिवक्ताओं को समिति में जगह नहीं दी गई है। इसके गठन में हमारा पक्ष जानना भी जरूरी था। गोपाल गौतम आई, पूर्व सचिव बार एसोसिएशन
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes