हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोतवाली पुलिस ने लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने और मारपीट के मामलों में संलिप्त 11 बदमाशों के खिलाफ शुक्रवार को गिरोहबंद की कार्यवाही की है। इन पर गैंगस्टर एक्ट लगाते हुए अभियोग पंजीकृत किया है। इनमें कई बदमाश बुधवार रात को परिक्रमा मार्ग में हुए गोलीकांड में शामिल रहे थे, जिनकी अभी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने शुक्रवार को अभियुक्त गैंग लीडर सुशील कुन्तल निवासी मोहिनी नगर, पीली कोठी, परिक्रमा मार्ग मूल निवासी ग्राम नगला भूरिया, थाना मगोर्रा, विपिन निवासी मोहिनी नगर, पीली कोठी, परिक्रमा मार्ग मूल निवासी ग्राम नगला भूरिया, थाना मगोर्रा, पवन सिसौदिया निवासी मोहिनी नगर, पीली कोठी, परिक्रमा मार्ग, मूल निवासी ग्राम दलौता, थाना शेरगढ़, रिषभ निवासी गोविन्द कुण्ड टीला, राधानिवास, मुकेश तौमर निवासी गौरानगर कालोनी, दशरथ सिंह निवासी ज्ञानगूदड़ी, दीपक उर्फ देवेन्द्र निवासी श्यामनगर कालोनी, मोरकुटी के पीछे, परिक्रमा मार्ग, गोलू उर्फ रवि कोली निवासी किशोरपुरा, नन्दू ठाकुर निवासी गौरानगर कालोनी, अमन कुरैशी निवासी हैजा अस्पताल के पीछे, राधा निवास और शिवम वर्मा निवासी बर्धमान कुन्ज, रेतिया बाजार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, इन्होंने एक संगठित अपराधिक गिरोह बना रखा है। यह गैंग अन्तर्जनपदीय स्तर पर सक्रिय है। इनके द्वारा लूट, डकैती कर धनोपार्जन करना, अवैध असलाह रखना, लड़ाई-झगड़ा कर जनता में भय व्याप्त किया जाता है। बता दें कि बुधवार रात को परिक्रमा मार्ग में श्याम कुटी के पास हुए गोलीकांड और एक हत्या में सुशील और नंदू नामजद हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes