हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वृंदावन में परिक्रमा मार्ग स्थित मारुति नगर के पास रविवार शाम एक बैटरी इन्वर्टर की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दुकान के मालिक पंकज जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने दुकान में रखी बैटरियों को अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही बैटरियों में विस्फोट होने लगे, आसपास अफरा-तफरी मच गई। दुकान स्वामी और स्थानीय लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि वह दुकान में बैठे थे, तभी अचानक चिंगारियों की आवाज सुनाई देने लगी। कुछ ही देर में आग भड़क उठी और बैटरियों में विस्फोट होने लगे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes