हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नौहझील/बाजना के गांव मुड़ीलिया में हाईटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से झुलसे किसान की मौत हो गई। परिजन शव लेकर बाजना चौकी पहुंचे तो थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और गुस्साए लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। गुस्साए लोगों ने किसान के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। सोनू प्रधान,अजय सरपंच, रोहतास सिंह ने बताया कि क्षेत्र के गांव मुड़लिया निवासी लोकेंद्र (36) पुत्र खिल्लू सिंह शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे पत्नी गुड़िया के साथ खेतों पर काम करने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में टूट कर गिरे हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में लोकेंद्र आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। पत्नी की चीख सुनकर लोग एकत्र हुए और जेवर के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां किसान की मौत हो गई। यहां परिजन व ग्रामीण शव को लेकर बाजना चौकी पहुंचे। किसान के भतीजे पुष्पेन्द्र कुमार ने तहरीर देकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसडीओ लाल बहादुर ने बताया कि विभाग द्वारा जितनी भी मदद होगी हर संभव अधिक से अधिक मुआवजा दिलाया जाएगा। चेतन नौहवार, प्रशांत चौधरी,विवेक चौधरी,अशोक प्रधान,नैम सिंह पहलवान, गुलाब सिंह आदि ने बताया कि लोकेंद्र इकलौते पुत्र थे। वह खेतों में काम कर परिवार का लालन-पालन करते थे। उनकी मौत होने परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट गया है। ऐसे में शासन-प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। वहीं रालोद के नेता सोनू प्रधान ने कहा कि किसान की मौत बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया था कि तार जर्जर हालत में है लेकिन उन्हें सही नहीं कराया गया।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes