हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। गोवर्धन में संत प्रेमानंद महाराज गिरिराज प्रभु की सप्तकोसीय 21 किलोमीटर की परिक्रमा करने छटीकरा होते हुए राधाकुंड पहुंचे। करीब 7 किलोमीटर परिक्रमा करने पर थकान हुई तो वे वृंदावन लौट गए। इस दौरान परिक्रमा मार्ग राधे-राधे की गूंज से गुंजायमान हो उठा। संत प्रेमानंद ने राधाकुंड से परिक्रमा की शुरुआत की। फिर क्या था बड़ी संख्या में भक्त भी उनकी परिक्रमा करने लगे। इस दौरान उन्होंने संत गया प्रसाद की समाधि स्थल के निकट गिरिराज प्रभु की शिला का गंगाजल से अभिषेक कर पूजन किया।
करीब 7 किलोमीटर चलने के बाद बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित गांव आन्यौर के गोविंद कुंड पहुंचने पर संत को थकावट होने लगी। ऐसे में वहीं से गाड़ी में बैठकर वृंदावन चले गए। परिक्रमा के दौरान भक्त मजीरा, ढोलक, मृदंग के बीच कीर्तन करते हुए चल रहे थे। परिक्रमा के दौरान उनके साथ पुलिसबल भी मौजूद रहा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes