हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 31 जनवरी को होने जा रही है। वर्तमान मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता होने वाली इस पहली बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले होने जा रहे हैँ। इसमें एलआईजी , ईडब्ल्यूईएस फ्लैट की कीमत बढ़ाने और रहीमपुर फरह आवासीय योजना के ले-आउट को स्वीकृति दिया जाना शामिल है।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि प्राधिकरण बोर्ड की बैठक 31 जनवरी को होने जा रही है। इसमें फरह स्थित रहीमपुर आवासीय योजना की जमीन के भू उपयोग परिवर्तन के साथ इस योजना का ले- आउट प्लान भी प्रस्तुत किया जाएगा। यह आवासीय योजना 232 एकड़ में विकसित की जा रही है। इसके लिए 100 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। इस योजना में विकास प्राधिकरण फार्म हॉउस जैसी कई नई सुविधाए विकसित कर रहा है।
उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक में एलआईजी, ईडब्ल्यूईएस और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की दरों में इजाफा किया जाना है। अब तक रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण में 300-500 वर्ग मीटर पर 35000 और 500 से 2000 वर्ग मीटर पर 75000 रुपये एफडीआर जमा करने का प्रावधान है हालाँकि लागत अधिक आती है। इसलिए इसमें वृद्धि का प्रस्ताव किया है। इसी तरह एलआईजी और ईडब्ल्यूईएस भवनों की दर 2016 के बाद बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इनके अलावा कुछ और भी विशेष प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किए जा रहे है ।
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)