• Tue. Feb 4th, 2025

देश के बॉर्डर पर तैनात मथुरा के रहने वाले सैनिकों ने बड़ी संख्या में भेजे डाक मत पत्र

ByVijay Singhal

Apr 28, 2024
Spread the love

 

हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल

मथुरा। देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात मथुरावासी सैनिकों ने भी अपने वोट का इस्तेमाल किया हैं। भले ही उन्होंने अपना वोट गांव में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर नहीं डाला है लेकिन मतगणना में उनके द्वारा डाक से भेजे गए मत पत्र की गिनती अवश्य होगी। अब तक जनपद में ऐसे 998 मतदाताओं के डाक मतपत्र मिल चुके हैं। ये डाक मत पत्र 3 जून तक मथुरा आ जायेंगे। इनकी गिनती 4 जून को की जाएगी।
द्वितीय चरण के अंतर्गत मथुरा में लोकसभा के लिए 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है। इसमें 49. 50 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को ऐसे मत पत्र भी मिलने लगे हैं, जो मतदाता जनपद में मतदान के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे मतदाताओं की संख्या जनपद में 9580 है। इसमें बडी संख्या जनपद के उन युवाओं की है, जो सेना में तैनात हैं। कोई पाकिस्तान की सीमा पर तैनात होकर देश की सुरक्षा कर रहा है तो कोई बांग्लादेश और चीन के बॉर्डर पर सजग पहरी बना हुआ है। मथुरा जनपद का वोटर होने के नाते ऐसे लोगों ने लोकतंत्र के सबसे बडे उत्सव में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए डाक से मतपत्र भेजना शुरू कर दिया है। अब तक 998 डाक मत पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को मिल गए हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगानंद पांडेय ने बताया कि डाक मत प़त्र आने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतगणना शुरू होने से पहले तक आने वाले सभी डाक प़त्रों को गणना में शामिल किया जाएगा। बाहर रह रहे लोग बडी संख्या में डाक के माध्यम से अपना वोट भेजते हैं।

Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.