• Tue. Feb 4th, 2025

रमन रेती राधा टीला के निकट वृक्षों के अवैध कटान व अवैध प्लाटिंग

ByVijay Singhal

Jan 18, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। व्रन्दावन कृष्ण की नगरी में सामाजिक कार्यकर्ता महंत मधु मंगल शरण दास शुक्ल ने रमन रेती राधा टीला के निकट वृक्षों के अवैध कटान व अवैध प्लाटिंग को तत्काल रोकने के संबंध में जिला अधिकारी को लिखा पत्र महंत ने आगे लिखा है कि प्राधिकरण वन विभाग एवं रजिस्ट्री विभाग सहित सभी  विभागों को निर्देश देने की कृपा करें कि वह ईमानदारी पारदर्शिता एवं कर्तव्य निष्ठा से अपने कार्यों का जनहित में निर्वहन करें मथुरा जनपद में इस समय अवैध प्लाटिंग का धंधा बहुत जोरों से चल रहा है विकास प्राधिकरण एकमात्र  कागजी कार्रवाई दर्शाकर उन अवैध कॉलोनाइजेशन को बुलडोजर करता है जहां उसे रिश्वत नहीं मिलती है मथुरा जनपद का नगर नियोजन  टाउन प्लान भयंकर संकट में है भू माफियाओं द्वारा रमन रेती राधाटीला के निकट लगभग 4313.64 कुल गोचरण भूमि में लगभग 20-25 बड़े संघन छायादार वृक्षों को काट दिया गया है और प्राधिकरण की सेटिंग गेटिंग से अवैध प्लाटिंग एवं रजिस्ट्री विभाग की मिली भगत से लगातार अवैध रजिस्ट्री की जा रही हैं यह पवित्र भूमि को गोचारण की है  श्री वृंदावन की पंचकोसी परिक्रमा मार्ग में परिक्रमा करने वालों के लिए अल्प विश्राम और छोटे-छोटे ईट पत्थर एवं मिट्टी के घर-घरोंदे बनाने की भूमि है लेकिन
 लैंडमाफिया कुछ मुट्ठी भर अधिकारियों के सहयोग से नष्ट करने पर लगे हुए हैं कॉरिडोर का सपना दिखाकर अवैध प्लाटिंग व जमीनों की खरीद फरोक अनियमित जमीनों की रजिस्ट्री की जा रही हैं
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.