हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। व्रन्दावन में गायिका अनुराधा पौडवाल ने रविवार को कार्तिक के महीने में ठा. बांकेबिहारीजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पौडवाल ने कहा, छठ पूजा के लिए उन्होंने कुछ गाने गाए हैं, जो कामयाबी हासिल करें, इसके लिए ठा. बांकेबिहारीजी से प्रार्थना की है। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में रविवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ थी। इसी दौरान पुलिस के घेरे में अचानक भक्तों के बीच वह पहुंचीं। हर कोई अनुराधा पौडवाल से राधे-राधे करता और कुछ युवक और युवतियां उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश में जुट गए। भीड़ के बीच पुलिस ने उन्हें वीआइपी कटहरे में पहुंचाया। जहां पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने कुछ देर आराध्य बांकेबिहारीजी को निहारा और पूजा कर मनौती मांगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उनके नजदीक पहुंचने को उत्साहित नजर आई। जिसे हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दर्शन के बाद अनुराधा पौडवाल ने राधे-राधे का संबोधन करते हुए कहा, कार्तिक के महीने में ठा. बांकेबिहारीजी के दर्शन से मन ने शांति का अनुभव हुआ। उन्होंने कार्तिक मास व छठ पूजा की भी देशवासियों को शुभकामना दीं। कहा, इस साल तीन गाने छठ पर्व को लेकर गाए हैं, लोगों से उनके गानों को सुनने की अपील भी की।
