• Thu. Oct 30th, 2025

छाता में भाजपा कार्यकर्ता का बदमाशों ने किया अपहरण, पुलिस ने चंगुल से कराया मुक्त

ByVijay Singhal

Oct 31, 2022
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। छाता तहसील के थाना कोसीकला पुलिस सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और कस्बे के लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भाजपा कार्यकर्ता महेश जाविया का शातिर बदमाशों ने बच्चे दिलाने का लालच देकर अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता को कोसीकला बाईपास से उठाया गया, जिसे वह थाना बरसाना की सीमा क्षेत्र से होते हुए वृंदावन क्षेत्र के गरुण गोविंद मंदिर रोड पर ले गए। जहां बदमाशों ने महेश जाविया के साथ मारपीट करते हुए रुपये और मोटरसाइकिल छीन ली। जिसके बाद 5 लाख रुपये की फिरौती देकर छोड़ने की बात कही। जिसकी सूचना महेश जाविया ने अपने परिवार के लोगो को दी। सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया। इसी दौरान घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ भाजपा नेता तरुण सेठ ने थाना पुलिस सहित पुलिस के आलाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा। इसी दौरान थाना बरसाना में तैनात बलराम मुंशी जो महेश जाविया भाजपा कार्यकर्ता के मकान में रहते हैं, उन्हें पता चलते ही उन्होंने अपने फोन से महेश को फोन किया। फोन पर पुलिस लिखा आता देख बदमाशों के हौसले नाकामयाब होने लगे। और बदमाशों ने पुलिस के डर से अपहरण किये गए महेश को पुलिस को किसी भी तरह की जानकारी न देने की धमकी देते हुए अपने चंगुल से मुक्त कर दिया। मामला दरसअल बच्चे को लेकर था। महेश जाविया को एक बेटे की चाह थी। जिसको लेकर थाना कोसीकला के गांव बरचावली के रहने वाले सतीश नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उन्हीं के जरिये बदमाशों से संपर्क हुआ। अब देखना यह होगा कि पुलिस दूध का दूध और पानी पानी कैसे करती है। वही घटना में शामिल अपहरणकर्ताओं को कितनी जल्दी गिरफ्तार करती है। इस संबंध में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से घर लौटकर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता महेश जाविया ने अपनी आपबीती बताई।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.