हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। नौहझील के गांव में सड़कों की बदहाली को लेकर आक्रोश का माहौल है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भले ही प्रदेश की सड़कों को आगामी 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं लेकिन यहां सड़क की बदहाली को लेकर क्षेत्र के 20 से ज्यादा गांवों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बता दें कि कस्बा नौहझील से रायपुर जाने वाली 12 किमी लंबी सड़क बीते दो सालों से बदहाल स्थिति में है। सड़क में 1200 से भी ज्यादा गड्ढे हैं। जिला पंचायत सदस्य चौधरी देवराज सिंह व सपा नेता ओमवीर नौहवार ने बताया कि क्षेत्र में सड़कों की स्थिति बेहद खराब है। सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। जल्दी ही बड़ा आंदोलन करेंगे। पूर्व प्रमुख रामवीर सिंह कहते हैं कि सड़क की बदहाली के चलते मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ रहे हैं। गांव भैरई निवासी पिंटू पालीवाल कहते हैं कि सड़क की बदहाली को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नौहझील से रायपुर जाने वाली सड़क के अलावा मानागढ़ी मोड़ से मानागढ़ी जाने वाली 7 किमी सड़क, मानागढ़ी से नानकपुर जाने वाली 8 किमी लंबी सड़क, बाजना से पारसौली जाने वाली 3 किमी लंबी सड़क व मुख्य रूप से छाता से नौहझील-बाजना होते हुए गौमत तक जाने वाली 44 किमी लंबी सड़क बेहद जर्जर हालत में हैं। सड़कों की बदहाली को लेकर शासन-प्रशासन से लेकर जनप्रतिनधियों तक सभी मौन हैं।
इन गांवों के लोग हैं आक्रोशित- भैरई, मुसमुना, नानकपुर, तिलकागढ़ी, रायपुर, मनीगढ़ी, फरीदमपुर, खुशलागढ़ी, अनरदागढ़ी, खाजपुर, मानागढ़ी, जाफरपुर सहित 20 से ज्यादा गांवों के लोग आक्रोशित हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
