हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा की छाता तहसील के थाना कोसीकला की पुलिस चौकी बठैन गेट क्षेत्र के अंतर्गत गांव बठैन के समीप दो बाइकों की आपस मे जोरदार भिंडत हो गई। इस मौके पर एक बाइक पर सवार हुलवाना निवासी सरोज पत्नी स्वर्गीय बलराम उम्र करीब 40 वर्षीय एवं देवेंद्र पुत्र रमेश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। दो ही मृतको का आपस मे चाची भतीजा का रिश्ता है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार जाहीद पुत्र छत्तर निवासी धीमरी पहाड़ी मेवात राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे लोगों ने मृतक दोनों लोगो की पहचान कर तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए पुलिस को सूचना कर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने दोनों ही लोगो को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीसरे व्यक्ति का गंभीर हालात में अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुज राणा मय पुलिस के साथ अस्पताल पहुंच गए। जहां से मृतक चाची भतीजे के शव को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार मृतक देवेंद्र अपनी चाची को दीपावली का सामान दिलाकर गांव ले जा रहा था। तभी सामने से राजस्थान से आ रहे जाहीद कि बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है। परिजनों के मुताबिक मृतका सरोज के पति की करीब आठ वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है । सरोज ने अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ा है। इस घटना को लेकर दोनों मृत लोगों के परिवार के युवक ने जानकारी दी।
7455095736
![Vijay Singhal](https://secure.gravatar.com/avatar/2bc6edd3406793a6d6d9a31c60a6a5bd?s=96&r=g&d=https://hindustan24tvnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes