हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
पार्किंग में ही खड़े होंगे श्रद्धालुओं के वाहन- एसएसपी
मथुरा 22 अक्टूबर। जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव व नगर आयुक्त अनुनय झा ने आज थाना दिवस के अन्तर्गत थाना वृन्दावन का निरीक्षण किया और सीसीटीवी तथा पकड़े गये वाहनों की जानकारी प्राप्त की। थाना दिवस के रजिस्ट्ररों का अवलोकन किया और थाना दिवस में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने वृन्दावन में लगे हुए 138 सीसीटीवी कैमरा तथा 70 पीए सिस्टम के संबंध में नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से जानकारी ली। निर्देश दिये कि सभी सीसीटीवी एवं पीए सिस्टम संचालित रहें और पुलिस द्वारा निरंतर माॅनीटंरिग की जाये। एसएसपी ने थानाध्यक्ष वृन्दावन से आतिशबाजी, पटाखों आदि की अनुमति के संबंध में जानकारी ली और कहा कि अनुमति देने से पहले उक्त सभी शर्त पूर्ण होने के उपरांत ही अनुमति दें तथा सभी मानकों को अपने समक्ष पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
थाना दिवस के पश्चात जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, सचिव एमवीडीए सहित संबंधित अधिकारियों के साथ श्रीबांके बिहारी जी के क्षेत्र में बनी विभिन्न पार्किंगों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर मजिस्टेªट, अपर नगर आयुक्त तथा सचिव एमवीडीए को निर्देश दिये कि पार्किंग स्थलों के पास पेयजल, शौचालय, विद्युत आदि की व्यवस्था पर्याप्त की जाये और किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो।
श्री खरे ने कहा कि मन्दिर के आस पास जूता-चप्पल घर बनाये जायें, जिससे श्रद्धालु अपने अपने जूते चप्पल सुरक्षित स्थान पर उतार कर दर्शन करने जा सके। जिलाधिकारी ने नगर निगम की बांके बिहारी काॅम्पलेक्स, काॅम्पलेक्स में बनी पार्किंंग का निरीक्षण किया और अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि शीघ्र काॅम्पलेक्स एवं पार्किंग को संचालित करने का कार्य पूर्ण किया जाये। उन्होंने एमवीडीए के सविच को निर्देश दिये कि मन्दिर के आस-पास सभी मार्गों पर साइनबोर्ड तथा बैनर, होर्डिंग, स्टैण्डी आदि के माध्यम से मन्दिर की ओर जाने वाले रास्तों की दिशा के लिए लगाये जायें। नगर निगम को निर्देश दिये कि मन्दिर के आस-पास सकरी गलियों में पंखों को लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा करना जिला एवं पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादन ने कहा कि श्रद्धालुओं की व्यवस्था के पुख्ता इंजाम हैं, किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होगी, उनकी व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि वृन्दावन एवं मथुरा शहर में शनिवार, रविवार एवं त्यौहारों के दौरान भीड़ बढ़ जाती है।