वृंदावन में मथुरा-वृंदावन मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक बन रही 150 साल पुरानी मजार को रविवार रात करीब ढाई बजे पुलिस व प्रशासन ने बेहद गोपनीय तरीके से कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया। इसके बाद उस जगह पर रोड निर्माण के लिए मिट्टी डाल दी। इस दौरान पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ की टुकड़ी भी तैनात रही। किसी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए आसपास के लोगों को घरों से नहीं निकलने दिया और मोबाइल न चले इसके लिए जैमर टीम भी मौके पर रही। गांव धौरेरा के पास सड़क किनारे अबिबुल्लाह शाह मजार थी, जिसे लाल शाह बाबा ने बनवाया था। जैसे-जैसे श्रद्धा बढ़ती गई, मजार ने दरगाह का रूप ले लिया। हर बृहस्पतिवार को न सिर्फ मुस्लिम बल्कि हिंदू धर्म के लोग भी यहां मन्नत मांगने पहुंचते थे। वृंदावन से मथुरा तक तकरीबन 12 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन किया गया है, लेकिन दरगाह के चलते इस हिस्से का चौड़ीकरण नहीं हो सका था। लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बनी मजार को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने पूर्व में भी प्रयास किए लेकिन बात नहीं बनी और मामला कोर्ट में चला गया। दरगाह के पास रह रहे लोगों ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस अधिकारी आए थे और कोर्ट में जमीन संबंधित सुबूत पेश करने के लिए कहा था, सुबूत न होने पर मजार को हटाने के निर्देश दिए थे, कई दिन का वक्त बीतने के बाद भी जब मजार को नहीं हटाया गया रात करीब ढाई बजे सिटी मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे की अगुवाई में पुलिस, पीएसी और आरएएफ की टुकड़ी बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कार्रवाई में मजार को तोड़कर उस पर सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डाल दी। मजार को हटाने पहुंचे प्रशासन ने सबसे पहले आसपास रह रहे खिदमतगारों को घरों में बंद कर दिया और पुलिस का पहरा लगा दिया, इससे पहले सबके मोबाइल जब्त कर लिए। पुलिस टीम जैमर के साथ पहुंची थी, जिससे मोबाइल के नेटवर्क ने काम करना बंद कर दिया था। मजार हटाते हुए वीडियो बनाकर वायरल न कर दी जाए, ऐसी किसी आशंका को देखते हुए पुलिस गंभीर नजर आई। कार्रवाई के दौरान मथुरा ओर वृंदावन से मजार की ओर आने वाले रास्तों को भी बंद कर दिया था। मीडिया कर्मियों को भी आगे नहीं जाने दिया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद रास्ता खोला गया। मजार को हटाने के बाद आसपास के लोगों से बात की गई तो वे डरे हुए थे। आरोप लगाया कि पुलिस धमकी देकर गई है। किसी को कुछ कहा तो 14 दिन के लिए जेल भेज देंगे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
