हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) परीक्षा के पहले दिन जिले में 534 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिनमें 7351 परीक्षार्थ शामिल हुए। प्रथम पाली में 3890 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 293 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 3702 में से 241 परीक्षार्थियों ने परीक्षा नहीं दी। पहली पाली में बाल विकास विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। जबकि दूसरी पाली में शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया विषय का प्रश्नपत्र हुआ। डीएलएड परीक्षा के लिए कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रभारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से कराई गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा के अगले चरण भी तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे। सभी केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। मंगलवार को गणित और सामाजिक अध्ययन की परीक्षा होगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
