हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। कोसीकलां में लगातार तीसरे दिन बृहस्पतिवार की रात को चोरों ने फिर एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर भातू काॅलोनी के एक मकान से साढ़े 5 लाख की नकदी तथा 12 लाख रुपये कीमत के स्वर्ण आभूषण चोरी कर ले गए। पीडित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। भातू काॅलोनी निवासी संतो देवी पत्नी कलुआ दूसरे मकान में सोने चली गईं। रात चोरों ने छत के जरिए घर में प्रवेश किया और गेट के ताले तोड़कर घर में रखे स्वर्ण आभूषण एवं साढ़े पांच लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित के अनुसार चोरी गए स्वर्ण आभूषणों की कीमत करीब 12 लाख रुपये है। घटना की जानकारी उस समय हुई जब परिजन ने सुबह घर का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। बताते चलें कि दो दिन पूर्व भी रामजीलाल बिसारती की दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों का सामान ले गए थे। वहीं सराय शाही से विष्णु अग्रवाल की किराना की दुकान से चोर सामान चोरी कर ले गए।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
