हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा में पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। देखते ही देखते ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में बैठा युवक हिल तक नहीं पाया और जलकर खाक हो गया। सिर्फ हड्डियां और राख ही बची। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। रेस्क्यू के बाद कार से कंकाल बरामद हुआ। वह पूरी तरह से जल चुका था। टीम ने कंकाल और राख को बैग में भरकर फोरेंसिक टीम को सौंपा।दरअसल, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार ने भीषण आग पकड़ ली। कार में एक युवक बैठा था। वह अंदर चीखता-चिल्लाता रहा। लेकिन, हाईटेंशन लाइन की वजह से कोई पास नहीं गया। गांव के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना मांट-राया मार्ग की शनिवार सुबह की है। युवक की पहचान मांट के रहने वाले अंकित (25) के रूप में हुई है। अंकित वृंदावन में टैक्सी चलाता था। सबकी आखों के सामने युवक जिंदा जल गया। लोगों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। युवक पूरी तरह से जल चुका था। उसके परिवारीजन को हादसे की सूचना मिली तो भागे हुए पहुंचे। पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया- अंकित की शादी कुछ साल पहले हुई थी। टोयोटा ग्लैंजा कार उसे शादी में मिली थी। हादसे के बाद परिवार सदमे में है। थाना प्रभारी ने बताया- कार CNG से चलने वाली थी। सीएनजी की वजह से आग तेजी से फैली और युवक को निकलने का मौका तक नहीं मिला।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
