• Fri. Oct 31st, 2025

योगी की पुलिस ने किडनैप प्रॉपर्टी डीलर को पुलिस ने 24 घण्टे छुड़ाया, साढ़े तीन लाख रुपए मांगी थी फिरौती

ByVijay Singhal

Feb 17, 2024
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली/सदर एवं स्वाट/सर्विलान्स टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली क्षेत्र से अपह्रत कृष्ण कुमार सिंघल निवासी सुदामापुरी भैस बहौरा (उम्र करीब 52 वर्ष) को माल गोदाम रोड पर शनिदेव मन्दिर के पास से दिनांक 16/02/2024 समय 22.35 बजे सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण जुनैद उर्फ वकील (उम्र करीब 24 वर्ष) व काला उर्फ खुर्शीद (उम्र करीब 35 वर्ष) को घटना में प्रयुक्त वाहन गाडी संख्या HR-74B-1279 के साथ गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली मथुरा से नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 16/02/2024 को अपहृत कृष्ण कुमार सिंघल की पत्नी/वादिया द्वारा थाना कोतवाली मथुरा पर दिनांक 15/02/2024 को समय लगभग 18.00 बजे कार सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके पति के अपहरण किये जाने के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना देकर मु0अ0सं0 89/2024 धारा 364 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। विसवपदार्थ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हुऐ ससनीखेज अपहरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली पुलिस व थाना सदर पुलिस एंव स्वाट/सर्विलान्स सेल की दो टीमें गठित कर अपह्रत कृष्ण कुमार सिंघल की सकुशल बरामदगी हेतु एक विशेष आपरेशन चलाया गया। इस आपरेशन के क्रम में मुखबिर खास की सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस थाना सदर एंव स्वांट/सर्विलान्स की संयुक्त कार्यवाही से अपह्रत कृष्ण कुमार सिंघल को माल गोदाम रोड पर शनिदेव मन्दिर के पास से दिनांक 16/02/2024 को सकुशल बरामद किया गया तथा अभियुक्तगण जुनैद उर्फ वकील व काला उर्फ खुर्शीद को घटना में प्रयुक्त वाहन गाडी संख्या HR-74B-1279 के साथ गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि अपह्रत कृष्ण कुमार सिंघल सुदामापुरी में रहते हैं तथा जमीनों की खरीद एंव बिक्री सम्बन्धी कार्य करते हैं। इस कार्य में उनका एक पार्टनर बबलू कौशिक भी जुडा हुआ है। दिनांक 15/02/2024 को कृष्ण कुमार सिंघल बबलू कौशिक के साथ घर से निकल कर बस स्टैण्ड तक पहुँचे थे तभी कुछ कार सवार अज्ञात बदमाश उन्हें गाडी में डालकर ले गये। इन बदमाशों द्वारा कृष्ण कुमार के फोन से उनके घर पर फोन कर 3.5 लाख रूपयों की माँग की गई थी जिनमें से 2 लाख रूपये उनकी पत्नी द्वारा अपहरणकर्ता के खाते में ट्रान्सफर कर दिये गये थे। अपह्रत की सकुशल बरामदगी व अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा घटना स्थल एंव उसके आस पास के सीसीटीवी कैमरों को देखा गया, इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यों व जमीनी सूचना संकलन और मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने अपहरणकर्ताओं को घटना में प्रयुक्त कार के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वो शेष बचे 1.5 लाख रूपये लेने आ रहे थे, साथ ही पुलिस ने अपह्रत श्री कृष्ण कुमार सिंघल को भी सुकशल बरामद कर लिया। पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल मथुरा के माध्यम से जिस खाते में फिरौती के 2 लाख रूपये ट्रान्सफर किये गये थे उस एकांउट को भी फ्रीज करा दिया गया है। इस प्रकरण में यह भी उल्लेखनीय है कि अपह्रत कृष्ण कुमार सिंघल व अपहरणकर्ता काला उर्फ खुर्शीद पूर्व से परचित हैं। इन लोगों का आपस में जुए के रूपयों के लेन-देन का भी विवाद प्रकाश में आया है जिसकी जांच की जा रही है तथा अभियोग को धारा 364ए में तरमीम कर दिया गया हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- जुनैद उर्फ वकील पुत्र इस्माइल निवासी गांव आकेडा थाना गुहाना जिला नूह हरियाणा उम्र करीब 24 वर्ष।

2- काला उर्फ खुर्शीद पुत्र मकमूल निवासी गांव आकेडा थाना गुहाना जिला नूह हरियाणा उम्र करीब 35 वर्ष।

शेष अभियुक्तगण-

1- फुरखान पुत्र ब्राहन निवासी गांव आकेडा थाना गुहाना जिला नूह हरियाणा।

2- आरिफ पुत्र मकशूद निवासी गांव आकेडा थाना गुहाना जिला नहू हरियाणा।

3- बबलू उर्फ हरीश कौशिक पुत्र नामालूम निवासी पुष्पांजली थाना हाईवे जनपद मथुरा।

बरामदगी-

1- अपह्रत कृष्ण कुमार सिंघल पुत्र स्व0 श्री त्रिलोकीनाथ सिंघल निवासी सुदामापुरी भैस बहौरा उम्र करीब 52 वर्ष।

2- घटना में प्रयुक्त वाहन गाडी संख्या HR-74B-1279

गिरफ्तारी का स्थल/दिनांक

माल गोदाम रोड पर शनिदेव मन्दिर के पास थाना कोतवाली जनपद मथुरा, दिनांक 16/02/2024।

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास

मु0अ0सं0 0089/2024 धारा 364ए भादवि थाना कोतवाली जनपद मथुरा।

7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.