हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। यमुनापार पुलिस व एसओजी टीम ने हत्या करने के मामले में वांछित चल रहे मुख्य अभियुक्त कृष्णा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में आरोपी के हाथ और पैर में गोली लगी है। फिलहाल उपचार के लिए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हो गए। बता दें कि 29 जनवरी को जमुनापार की शिव नगर कॉलोनी में युवक नितेंद्र भारद्वाज की गोली मारकर हत्या की गई थी। जिसका आरोप कृष्णा व उसके अन्य साथियों पर लगा था। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके चलते पुलिस के द्वारा हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही थी। एसपी सिटी एमपी सिंह द्वारा बताया गया कि मुखबिर की सूचना मिली कि कृष्णा अपने अन्य साथियों के साथ स्कूटी से जा रहा है। इस सूचना पर जमुनापार पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा डेहरुआ फाटक के समीप पुलिस ने घेराबंदी की, पुलिस व एसओजी टीम को एक स्कूटी आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। जिसे देख स्कूटी छोड़ आरोपी भागने लगे, और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कृष्णा के पैर व हाथ में लगी, उसके बाद कृष्णा वहीं पर गिर गया, और उसके अन्य 2 साथी तन्नू उर्फ प्रशांत पुत्र सुनील, गोपी किशन पुत्र शिवनंदन मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस द्वारा घायल हत्यारोपी कृष्णा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कृष्णा के भागे गए अन्य दो साथियों की पुलिस के द्वारा तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से एक बिना नंबर की स्कूटी एक अवैध तमंचा 315 बोर एक खोका व चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
