हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज क्राइम ब्यूरो प्रशान्त शर्मा
मथुरा। वृंदावन के पानी गांव में पहलवानों की कुश्ती का आयोजन किया गया। पहलवानों की आख़री कुश्ती 5 लाख की होगी। दंगल के मुख्य अतिथि एमएलसी विधायक रहे। योगेश नौहवार व राजपाल वारंगल, शिवाले पहलवान जी हनुमान पहलवान पार्षद जी व अन्य इस दंगल के संयोजक रहे सुभाष पहलवान पानी गांव प्रधान आदि उपस्थित रहे।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
