हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। रिफाइनरी में लगी आग की घटना के बाद सारा काम ठप हो गया। धीरे-धीरे संरक्षित पेट्रोलियम पदार्थ भी खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में रिफाइनरी प्रबंधन ने इधर-उधर से पेट्रोलियम पदार्थ की मांग की है। मंगलवार को रिफाइनरी की एड्रिकफेरिक वैक्यूम यूनिट (एवीयू) में 40 दिन से चल रहा मरम्मत का कार्य पूर्ण होने के बाद इसकी टेस्टिंग चल रही थी। इसी दौरान करीब शाम 7 बजे नैफ्था की लाइन में लीकेज होने से तेज धमाके के बाद चिंगारी से आग भड़क गई। फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है। रिफाइनरी सूत्रों के मुताबिक, चार दिन तक रिफाइनरी ठप रहने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। साथ ही स्टॉक किया गया पेट्रोलियम पदार्थ भी खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। ऐसे में रिफाइनरी प्रबंधन ने सप्लाई के लिए गुजरात के बड़ौदा, बिहार के बरौनी समेत अन्य जगह से पेट्रोलियम पदार्थ की मांग की है। मथुरा रिफाइनरी से पूरे उत्तर भारत में पेट्रोलियम पदार्थ की सप्लाई होती है। ऐसे में चार दिन तक प्लांट बंद रहने से यह समस्या बढ़ने लगी है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
50% LikesVS
50% Dislikes
