हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मांट के कस्बे में एचएडीएफसी बैंक की शाखा के समीप ट्रॉली में आलू लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से चपेट में ले लिया। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए नीचे दबने से महिला की मौत हो गई। पति घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया। वीरमती (55) शुक्रवार को अपने पति जोगेंद्र निवासी गांव खेड़ा परसौली थाना चंदपा जनपद हाथरस के साथ बाइक से नोएडा जा रही थी। इसी बीच मांट में एचडीएफसी बैंक की शाखा के सामने से अचानक ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से चपेट में ले लिया। हादसे में महिला नीचे गिरी और ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गई। इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। पति घायल हो गया। मांट थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। चालक को हिरासत में लिया गया है।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
