हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म 8 पर एक महिला ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की पहचान नगला चंद्रभान निवासी पार्वती के रूप में हुई है। दोपहर प्लेटफार्म आठ पर अछनेरा एंड की ओर 50 वर्षीय महिला पैसेंजर ट्रेन के आगे कूद गई। जीआरपी थाने के उप निरीक्षक कुलवीर सिंह तरार मौके पर पहुंचे। शव को ट्रेक से हटवा गया। मृतका की पहचान पार्वती पत्नी ज्ञानी शर्मा निवासी नगला चंद्रभान के रूप में हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी संदीप तोमर ने बताया कि पार्वती का घर पर किसी से झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह जंक्शन पहुंची और कासगंज-अछनेरा पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। रोकने के लिए लोग दौड़े महिला को ट्रेन के आगे कूदते देखकर प्लेटफार्म पर खड़े कुछ लोग शोर मचाकर उसे रोकने के लिए दौड़े, लेकिन उनके पहुंचने तक वह ट्रेन के आगे कूद चुकी थी। इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। कुछ ही देर में जीआरपी पहुंच गई। शव को ट्रैक से हटवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes
