हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा । थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव गोपालपुरा में दबंगों की पिटाई से क्षुब्ध एक युवक ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब परिजन लौटे तब घटना के बारे में पता चला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे युवक को पीटने वालों की जानकारी हो सके। गोपालपुरा निवासी मनोज (32 वर्ष) पुत्र खूबचंद रिफाइनरी के गेट नंबर 9 स्थित एक शोरूम पर सेल्समैन था। सोमवार शाम करीब छह बजे वह घर लौट रहा था, जबकि अन्य अन्य परिजन भरतपुर चचेरे भाई की शादी में गए थे। रास्ते में 4-5 दबंग युवकों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। इस से क्षुब्ध होकर देर रात घर पहुंचे मनोज ने और पंखे के हुक से फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन ने पड़ोस के लोगों पर पिटाई का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी सोनू कुमार का कहना है तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
7455095736
Author: Vijay Singhal
100% LikesVS
0% Dislikes