• Fri. Oct 31st, 2025

फरह में स्वयंसेवकों ने निकाला पथ संचलन

ByVijay Singhal

Oct 13, 2025
Spread the love
हिदुस्तान 24 टीवी न्यूज चीफ विजय सिंघल
मथुरा। फरह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में फरह नगर में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाला। स्वयंसेवक उत्साह के साथ पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। पथ संचलन का प्रारंभ सेठ प्रेम सुखदास इंटर काॅलेज से शाम 4 बजे हुआ। घोष की धुन पर स्वयंसेवक हाथ में दंड लेकर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। पोस्ट ऑफिस, पथवारी मंदिर, परखम अंडरपास से सर्विस रोड होते हुए पथ संचलन नगर के मुख्य बाजार में पहुंचा। बाजार में जगह-जगह भगवा रंग के द्वार बनवाए गये थे। व्यापारियों ने पुष्पवर्षा की। इंटर काॅलेज पहुंचकर पथ संचलन का समापन हुआ। इसमें डाॅ. दिनेश, निदेशक सोनपाल, सुनील मित्तल, मनोज मित्तल, आलोक गर्ग, राजेश उदयवाल, पारस, केके पचौरी, रामेश्वर, हरिओम शामिल रहे।
7455095736
Vijay Singhal
Author: Vijay Singhal

50% LikesVS
50% Dislikes

Leave a Reply

Your email address will not be published.